बॉलीवुड : रिया चक्रवर्ती(rhea chakraborty )ड्रग्‍स मामलें में जमानत मिली, 28 दिन बाद रिया जेल से रिहा

  

Rhea chakraborty photo

रिया चक्रवर्ती(rhea chakraborty )ड्रग्‍स मामलें में जमानत मिली, 28 दिन बाद रिया जेल से रिहा

BLOG POST : Rajesh Yadav

मुंबई :  बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती ( rhea chakraborty)  को ड्रग्‍स मामलें में चल रही जांच में आज बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने आज जमानत प्रदान कर दी है और वे भायखला जेल से रिहा हो गई है। बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने उन पर एनडीपीसी एक्‍ट के तहत जो भी धाराएं लगाई गई थी उस संबंध में ठोस सबूत ना पाते हुए उनको यह कहते हुए जमानत देने का फैसला किया कि रिया चक्रवर्ती का ड्रग पैडलर्स के साथ कोई सीधा संबंध नहीं नजर आता है और ना ही ऐसा कोई ठोस सबूत नजर आता है जिससे यह साबित होता हो कि उन्‍होंने अपने लाभ के लिए इसका कोई फायदा उठाया है। 

गौरतलब है कि 8 सितंबर को नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यरो एनसीबी ने 8 सितंबर को बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती को तीन दिन की लंबी पूछताछ के बाद न्‍यायिक हिरासत में ले लिया था। रिया के अलावा ड्रग्‍स मामलें में सैमअल मिरांडा और दीपेश सांवत को भी जमानत दे दी है लेकिन रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और अब्‍दुल बासित परिहार की जमानत अर्जी बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने आज खारिज कर दी है। 

गौरतलब है कि सुंशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इस पूरे मामलें की जांच के दोरान ड्रग्‍स का मामला भी सामने आया है जिसकी जांच एनसीबी कर रही है और उसने रिया चक्रवर्ती समेत कई अन्‍य लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ़्तार किया था।

 

सुशांत सिंह राजपूत केस और ड्रग्‍स मामला : रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty)  पर क्‍या थे आरोप ? 

रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) को एनडीपीसी एक्‍ट के तहत ड्रग्‍स के लेन- देन का आरोप लगाया गया था जिसके बाद 8 सितंबर को एनसीबी (NCB) ने उनको गिरफ़्तार  किया था। अदालत में सुनवाई के बाद उनको न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया था तब से वह भायखला जेल में बंद थी। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामलें में जो ड्रग्‍स एंगल सामने आया है एनसीबी उसकी जांच कर रही है। जिन अन्‍य आरोपियों को हिरासत में लिया गया था उनसे पूछताछ करने और एक चैट में रिया का नाम आने के बाद उनको आरोपी बनाया गया था । इस चैट में ड्रग्‍स के लेन देन की बात सामने आई थी। हालांकि रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट में स्‍वयं के लिए ड्रग्‍स लेने या सेवन करने से साफ इंकार कर दिया था। 

Rhea chakraborty

रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) को किन शर्ता पर ड्रग्‍स मामलें में जमानत मिली ? 

रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) को आज 28 दिन बाद ड्रग्‍स मामलें में बॉम्‍बे हाईकोर्ट से कुछ शर्तो के साथ जमानत मिल गई है। बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने आज चली सुनवाई के बाद उनको कुछ शर्तो के साथ यह कहते हुए जमानत दे दी है कि इस दौरान वे विदेश यात्रा नहीं करेंगी और जब भी जांच एजेंसी उनको पूछताछ के लिए बुलाती है वह सहयोग करेंगी। कोर्ट ने इसके साथ ही उनको हर 10 दिन में लोकल पुलिस स्‍टेशन पर हाजरी लगाकर अपने बारें में सूचना भी देनी होगी।

रिया ड्रग डीलर्स का हिस्‍सा नहीं है

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिक मंजूर करते हुए यह लिखा है कि रिया ड्रग डीलर्स का हिस्‍सा नहीं है और उन्‍होंने अपने या किसी अन्‍य के फायदे के लिए ड्रग को आगे बढ़ाया है। कोर्ट ने स्‍पष्‍ट किया की फिलहाल ऐसा कोई सबूत नहीं है जिसके आधार पर यह माना जाए कि जमानत मिलने पर वह अपराध कर सकती है। 

रिया चक्रवर्ती को इन प्रमुख शर्तो के साथ बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने जमानत दी है। 

1. वे मुंबई को छोड़कर बाहर नहीं जाएंगी और किसी भी प्रकार की विदेश यात्रा नहीं करेंगी। रिया को अपना पासपोर्ट भी जमा करना होगा ।
2 एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जमानत के लिए 1 लाख रुपए के नीजि मुचलका जमा कराना होगा ।
3 पूछताछ के लिए उनको जब भी बुलाया जाएगा वह सहयोग करेंगी ।
4.अदालत ने जमानत देते हुए रिया चक्रवर्ती से कहा है कि वे केस के अन्‍य गवाहों से नहीं मिल सकती है ।
5. कोर्ट ने जमानत देते हुए जो एक अन्‍य शर्त लगाई है उसके अनुसार रिया चक्रवर्ती ग्रेटर मुंबई के अलावा किसी और स्‍थान पर जाती है तो पूरे मामलें की जांच कर रहे इनवेस्‍टीगेशन अधिकारी को इसकी सूचना देंगी।
6. ड्रग्‍स मामलें की हर सुनवाई पर अदालत में हाजिर होना होगा ।
7. वह केस को किसी भी तरह से प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेंगी।
8. हर महीने के पहले सोमवार को अगले 6 माह तक एनसीबी के ऑफिस में हाजिरी देनी होगी ।

संबंधित न्‍यूज 

सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की थी : AIIMS की रिपोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी Bollywood फ़िल्म " 'Dil bechara' Hotstar पर रिलीज़


BLOG POST : Rajesh Yadav


 


टिप्पणियाँ