latest news about jee mains 2020 : जेईई मेन 2020 गुजरात के Nisarg chadha टॉपर, jeemain.nta.nic.in पर देखें परीक्षा परिणाम

 

Toppers of JEE(Mains) 2020

जेईई मेन 2020 : गुजरात के Nisarg chadha  टॉपर

jee main 2020 result :  नेशनल टेस्‍टटिंग एजेंसी  (National Testing Agency) द्ववारा देश भर में 1 से 6 सिंतबर के बीच देश भर में आयोजित जेईई मेन  2020 (JEE(Mains) परीक्षा का रिजल्‍ट देर रात 11 बजे घोषित कर दिया गया हे । जेईई मेन 2020 के परीक्षा परिणाम में कुल 24 ऐसे छात्र है जिन्‍होंने 100 पर्सेटाइल नंबर हासिल किए है और गुजरात के निर्सग परीक्षा में टॉपर रहे हैं। कॉमन रैंक लिस्‍ट में कट ऑफ मार्कस 90 फीसदी रहा है।  100 पर्सेटाइल पाने वाले 24 छात्रों में पहले स्‍थान पर गुजरात के Nisarg chadha ,दूसरे स्‍थान पर दिल्‍ली के छात्र गुरकीरत सिंह और तीसरे स्‍थान पर हरियाणा के दिव्‍यांश अग्रवाल रहे हैं। हालांकि 100 पर्सेंटाइल की लिस्‍ट में तेलंगाना के सबसे अधिक 8 छात्र सूची में स्‍थान बनाने में कामयाब रहे हैं। गौरतलब है कि नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी द्ववारा देश भर में 1 से 6 सितंबर के बीच ऑनलाइन मोड में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। 



Nisarg chadha 

परीक्षा परिणाम औार रैंक देखने के लिए क्लिक करें jeemain.nta.nic.in 

जेईई मेंस jeemain 2020 परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र अपना परीक्षा परिणाम, कॉमन रैंक और अपना स्‍कोर देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/?ref=inbound_article पर क्लिक करें । 

कट ऑफ : कॉमन रैक में कट ऑफ 90 फीसदी रहा है, ओबीसी में 72 फीसदी 

jeemain 2020 परीक्षा का परिणाम में इस बार कॉमन कट ऑफ 90.3785335 गया है। वहीं ओबीसी में कट ऑफ 72.8887989 रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का कट ऑफ 70. 24434355 18 रहा है। एससी का कट ऑफ 50 फीसदी तो एसटी का कट ऑफ रैंक 39 फीसदी रहा हैं।

27 सिंतबर 2020 को आयोजित होगी JEE ADVANCED

jeemain 2020 परीक्षा में पास छात्र जेईई एडवांस्‍ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा 27 सितंबर को देश भर में विभिन्‍न केंद्र पर आयोजित की जाएगी।  27 सिंतबर को होने वाली jee एडवांस्‍ड के लिए 12 सिंतबर से आवेदन शुरु हो जाएंगे। 

 

टिप्पणियाँ