
अंतत: तमाम दावों और संभावनाओं के बाद बिग बॉस का विजेता सामने आ गया है और बिंदू दारा सिंह ने पूनम और प्रवेश को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस के विजेता बन गए है। पूनम ढिल्लन के बारें में बहुत से लोगों ने आकलन लगाया था कि बेहतर छवि के चलते वे विजेता बनेगी लेकिन वे तीसरे स्थान पर रहीं।
टिप्पणियाँ