सनसनीखेज सूचना : आंध्र के मुख्यमंत्री लापता


आध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को खोजने के लिए सेना ने कनरूल के आस पास सर्च अभियान शुरु कर दिया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी पिछले पांच घंटो से लापता बताए जा रहे है। वे आज सुबह 8.40 मिनट पर बेगमपेठ एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से अपने सचिव सुब्रहमणयम और चीफ सिक्यूरिटी ऑफिसर वेसल्ये और दो अन्य लोगों के सवार थे।


वे सुरक्षित है या नहीं अभी कुछ कहां नहीं जा सकता है। वे कहां पर और किस हालात में है अभी तक इस बात का कुछ पता नहीं चल सका है। नक्सली इलाका होने के कारण और भी चिंता करने वाली बात है और इस कारण से भी उनके बारें में कोई सही सूचना नहीं आ पा रहीं है।

टिप्पणियाँ

बहुत दुखद खबर है .. ईश्‍वर उनकी रक्षा करे !!