ओवल में 50 साल बाद भारत ने टेस्‍ट मैच जीत रचा इतिहास, इंग्‍लैंड को 157 रनों से हराकर सीरीज में 2 - 1 से आगे हुआ



ओवल में 50 साल बाद भारत ने टेस्‍ट  मैच जीत रचा इतिहास, 

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्‍ट मैच में विराट एंड कंपनी ने इंग्‍लैंड को 157 रनों से हराकर ओवल टेस्‍ट मैच जीत लिया है । इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों  की टेस्‍ट  सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है । यह जीत इसलिए बहुत बउ़ी है क्‍योंकि भारत ने ओवल के मैदान पर 50 साल बाद ओवल क्रिकेट मैदान पर इतनी बड़ी विराट वैभव से भरी हुई जीत दर्ज कर पाने में सफलता प्राप्‍त की है ।

रोहित शर्मा को उनकी शानदार 127 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया । 

गौरतलब है कि यह पारी उन्‍होने ऐसे समय में खेली जब भारत पर 99 रनों की लीड थी और भारत को एक बेहतरीन शुरुआत की जरूरत थी । उनकी इस पारी और केएल राहुल 46 रन के साथ अच्‍छी साझेदारी के बदौलत टीम इंडिया दूसरी पारी में एक बड़ा स्‍कोर बना पाने में कामयाब हो पाई थी । 

भारत ने इंग्‍लैंड को 368 रनों का टारगेट दिया था लेकिन इंग्‍लैंड की पूरी टीम मात्र 210 रन बनाकर खेल के पाचवें दिन आउट हो गई । 368 रनों का पीछा करते हुए इंग्‍लैंड की शुरुआत तो बेहतर हुई थी, खेल के पाववें दिन भी रोरी बन्‍स  (50) और हसीब हमीद (63) ने ठीक शुरुआत की थी लेकिन ये दोनों बल्‍लेबाज बड़ा स्‍कोर बनाने में नाकाम साबित हुए । रोरी बर्न्‍स को शार्दुल ठाकुर ने और हसीब हमीद को रविद्र जडेजा ने आउट किया 1 इंग्‍लैंड के लिए डेविड मलान का रन आउट होना भी दबाव का बड़ा कारण बना ।

जसप्रीत बुमराह के दो विकेट से पूरा मैच ही बदल गया  

यहां तक के खेल में इंग्‍लैंड अभी बना हुआ था लेकिन टीम इंडिया के लिए यहां जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप 2 रन और जॉनी बेयरस्‍टो को बिना कोई रन बनाए आउट करके पूरा मैच ही बदल दिया, और रविद्र जडेजा ने मोइन अली को बिना कोई रन बनाए आउट कर मैव में भारत की पकउ़ और मजबूत कर दी । 

इन तीन विकेट के जाने के बाद पूरा मैच ही बदल गया और इंग्‍लैंड बेहद दबाव में आ गया । कप्‍तान रूट ने कुछ प्रयास किया लेकिन वह भी 36 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए । उसके बाद उमेश यादव ने तीन विकेट लेते हुए इंग्‍लैंड की टीम को समेट दिया और इस तरह से  पूरी टीम 210 रन बनाकर दूसरी पारी में आउट हो गई । 

भारत के लिए यह एक बहुत बड़ी जीत है

भारत के लिए यह एक बहुत बड़ी जीत है क्‍योंकि एक ऐसे टेस्‍ट मैच में जिसमें आप पहली पारी में विरोधी टीम से 99 रनों से पीछे रहने के बाद रोहित शमा (127 रन ), पुजारा (61), पंत (50 )और शार्दुल ठाकुर( 60) रनों की बदौलत इंग्‍लैंड के सामने बड़ा टारगेट रखने में कामयाब होना अपने आप में बड़ी बात है । 

लेकिन जीत की असली पटकथा तो भारत की विश्‍व स्‍तर की गेंदबाजी ने रची और बल्‍लेबाजों के लिए मददगार लग रही पिच पर,  शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की । दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए उमेश यादव 3, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने 2 - 2 विकेट लिए । 

टीम के चयन को लेकर सवाल उठे थे और कहा जा रहा था कि आर अश्विन को ना खिलाने का दावं कप्‍तान विराट कोहली के लिए भारी पड़ सकता है लेकिन उमेश यादव, जडेजा, जसप्रीम बुमराव और शार्दुन ठाकुर ने बेहद शानदार पदर्शन किया और अपने कप्‍तान के भरोसे पर खरे उतरे । 

शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका निभाई

शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 57 रन और दूसरी पारी में 60 रन बनाए, इस तरह से उन्‍होंने मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 107 रन बनाने बनाए । पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में उनको दो विकेट लेने में सफलता मिली ।

 इसी तरह से उमेश यादव ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 6 विकेट लिए । जसप्रीत बुमराह ने मैच में 4 विकेट दो सिराज ने 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्‍त की । 

कप्‍तान विराट कोहली के लिए ओवल टेस्‍ट कप्‍तान के लिहाज से बहुत बेहतरीन साबित हुआ है, यह जीत उनकी कप्‍तानी में एक बहुत बड़ी जीत के रूप में याद रखी जाएगी ।  अगर भारत पाचवां टेस्‍ट मैच भी जीत लेता है या मैच ड्रा कराकर सीरीज जीतने में कामयाब हो जाता है तो यह एक बेहद शानदार बातों में से एक बात होगी । 

जहां तक उनकी बल्‍लेबाजी का सवाल है तो पहली पारी में 50 और दूसरी पारी में 44 रन बनाकर वह आउट हुए । वह भले बड़ा स्‍कोर नहीं बना पा रहे हो लेकिन टेस्‍ट में उनका औसम कमजोर नहीं है । 











टिप्पणियाँ