क्‍या है e-RUPI ? कैसे काम करता है ? आखिर क्‍यों इसे डिजिटल पेमेंट का सबसे सुरखित उपाय माना जा रहा है ?


क्‍या है e-RUPI  ? कैसे काम करता है ?

डिजिटल पेमेंट विकल्‍प के रूप में e-RUPI को पीएम @narendramodi ने लॉन्‍च किया । इसमें वाउचर को रिडीम करने के लिए कार्ड या नेट बैंकिंग की जरूरत नहीं ।

ई रूपी के रूप में 1 अगस्‍त  से डिजिटल पेमेंट के लिए लोगो को एक और बेहतरीन और सुरक्षित विकल्‍प मिलने जा रहा है । इसकी सबसे खास बात यह है कि इसके माध्‍यम से डिजिटल पेमेंट करने के लिए आपको कार्ड या नेट बैंकिंग का प्रयोग करने की आवश्‍यकता नहीं होगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को इसे डिजिटल पेमेंट विकल्‍प के रूप में इसे लॉन्‍च किया है । पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि " इसके टेक्‍टेक्‍नोलॉजी को हमारी सरकार ने एक मिशन की तरह लोगों की भलाई और फायदा पहुंचाने के लिए किया है । e-RUPI के माध्‍यम से जब पैसा भेजा जाएगा तो ट्रासपेरेंट और लीक प्रूफ डिलेवरी में मदद मिलेगी । अगर इसके माध्‍यम से किसी को किताब खरीदने के लिए पैसा दिया गया तो उसने किताब खरीदी है  या नहीं यह पता चल सकेगा और आगे चलकर इससे और भी कई चीजें जोड़ी जाएगी । " 

 एक्‍सपर्ट का मानना है कि सरकार इसके माध्‍सम से हेल्‍थ और शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को जो राशि भेजती है उसमें बहुत अधिक फायदा होने की संभावना है और इससे लोगों को भी बहुत फायदा होगा । 

आखिर क्‍यों है खास ?  इसे सुरक्षित विकल्‍प क्‍यों माना जा रहा है ? 

1. ई रूपी पूरी तरह से कैशलेस विकल्‍प है

2. लेन देन पूरा हो जाने के बाद ही भुगतान का सुरक्षित विकल्‍प उपलब्‍ध कराता है 

3. इसमें वाउचर को रिडीम करने के लिए कार्ड या नेट बैंकिंग की जरूरत नहीं 

4. प्री पेड होने के चलते इसके माध्‍यम से सही समय पर भुगतान आसानी से हो जाता है 

5. ई रूपी से 2 प्रमुख तरीकों से भुगतान किया जा सकता है, आप एसएमएस सेवा या फिर क्‍यूआर कोड का आसानी से उपयोग कर सकते हैं । 



टिप्पणियाँ