ग्‍लोबल स्‍तर पर Covid-19 से 200 Million लोग संक्रमित हुए, 4,252,873 लोगों की मौत

 

Covid-19 स्‍पेशल :  ग्‍लोबल स्‍तर पर बढ़ता करोना, अब तक 200 Million लोग संक्रमित 

Covid-19 स्‍पेशल :  कोरोना वायरस  ( covid-19 0  से अब तक ग्‍लोबल स्‍तर पर संक्रमित होने वाले लोगों का आकड़ा बुधवार तक 200 Million तक पहुंच गया है। जॉन हॉपकिंस विवि के अनुसार पूरे विश्‍व में कोरोना आपदा की शुरुआत से अब तक कुल  4,252,873 से अधिक लोगों की मौत कोरोना संक्र‍मण के चलते हो चुकी हैं । हालांकि यह डाटा आधिकारिक संख्‍या से कहीं अधिक हो सकता है । 

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों में संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका हैं जहां 614,000 लोगों की मौत हुई है । इसके बाद ब्राजील हैं जहां 550,000 लोगों की मौत हुई हैं । 

 भारत तीसरा ऐसा देश है जहां कोरोना संक्रमण के चलते मरने वाले लोगो की आधिकारिक संख्‍या 425,000 है । पहली लहर में भारत में उतना अधिक असर नहीं देखा गया था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में फरवरी से जून तक व्‍यापक असर देखा गया और अभी भी रोजाना मरने वालों की संख्‍या 400 से 500 तक जा रही है । भारत के दक्षिण भारत के कुछ राज्‍यों में इसका व्‍यापक असर अभी भी बहुत गहरा देखा जा रहा है, खासकर केरल और महाराष्‍ट्र। 

मैक्सिको  में 2 लाख 40 हजार से अधिक लोगों की मौत रिकार्ड की गई हैं वहीं दूसरी तरफ यूके, फ्रांस, रूस, इटली और कोलंबिया में 1 लाख से अधिक लोगों की  कोरोना संक्रमण के चलते निधन हुआ है । 

डरने वाली बात यह है कि कोरोना पिछले 20 माह में जहां 200 Million से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है और यह आज भी नए होस्‍ट बहुत आसानी से खोज ले रहा है और पहले से अधिक घातक हो चुका है । 

पूरी दुनिया में यह अभी भी बहुत तेजी से ग्‍लोबल स्‍तर पर फैल रहा है, विशेष तौर पर इसका कोराना का डेल्‍टा वेरियंट अधिक संक्रामक और घातक साबित हो रहा है । 

जुलाई 19 से 25 के बीच : 4 Million केस आए और 69000 लोगों की मौत हुई

कोरोना पूरी दुनिया में अभी भी कितना घातक बना हुआ है इसका अंदाजा आप वर्ल्‍ड हेल्‍थ आर्गेनाइजेशन के उस आकड़ें से लगा सकते हैं जिसके अनुसार जुलाई के चौथे सप्‍ताह 19 जुलाई से 25 जुलाई के बीच, ग्‍लोबल स्‍तर पर  4 Million के आस - पास कोरोना संक्रमण के मामले देखे गए जिसमें से 69000 लोगों की मौत हो गई । 

पिछले 20 माह में कोरोना वायरस से संबंधित हमारे पास बहुत सी जानकारियां आ गई है, वैज्ञानिकों ने टीका भी बना लिया है जिसे विश्‍व में बड़े पैमाने पर लगाया भी जा रहा है, लेकिन इन सब बातों के बावजूद भी कोरोना के प्रसार की दर कम नहीं हो रही है । 

कई देशों की सरकारों ने सख्‍त लॉकडाउन भी लगाया लेकिन कुछ समय कोरोना के मामले कम होते नजर आते हैं और फिर अचानक किसी शहर में बढ़ना शुरु होते हैं  और फिर उसका असर व्‍यापक पैमाने पर देखा जाने लगता है । 

दरअसल बहुत हद तक लोगों के आपसी व्‍यवहार में जब तक कोरोना को लेकर व्‍यापक बदलाव नहीं आ जाता और लगातार मास्‍क लगाने की आदत के साथ भीड़- भाड़ वाली जगहों से बचने  को लेकर व्‍यापक समझ नहीं बन पाती है तब तक कोरोना को नए होस्‍ट मिलने में आसानी होगी, और ऐसा ही हो रहा है ।

6 माह में 100 Million से डबल होकर कोरोना संक्रमण 200 Million तक पहुंचा 

कोराना प्रसार के ग्‍लोबल स्‍तर के डाटा को देखें तो यह साफ पता चलता है कि पिछले 6 माह में covid-19 100 Million से  200 Million तक पहुंच गया है । इसका मतलब हुआ कि कोरोना  6 माह में डबल हो गया है । यह एक ऐसा डाटा है जिससे पूरी दुनियां को डरना चाहिए क्‍योंकि कोरोना के संक्रमण की यह दर सभी देशों के लिए खतरा है । 

कोरोना  पूरी दुनिया में व्‍यापक रूप से इसी तरह से फैल रहा है वह भी ऐसे समय में जब हमारे पास कोरोना का टीकाकरण उपलब्‍ध हो चुका है ।  यह सही है कि हमारे पास कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा अस्‍त्र इस समय टीकाकरण है , साथ ही  बचाव के लिए अपनाए जानें वाला व्‍यवहार है । कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण के साथ ही मास्‍क लगाना  और एक दूरी रखने के साथ भीड़ - भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना ही विकल्‍प है । 

अमीर देश तो अपने यहां टीकाकरण शुरु कर चुके हैं और काफी हद तक वहां अब बदलाव भी देखा जा रहा है । जिन लोगों ने वैक्‍सीनेशन करा लिया है उनमें कोरोना होने पर भी गंभीर लक्षण नहीं देखें जा रहे हैं और उनकी मृत्‍यु covid-19से होने की संभावन 1 प्रतिशत से भी कम है । 

दूसरी तरफ अभी भी एक बड़ी आबादी है जिसका टीकाकरण नहीं हुआ है और ऐसे लोगों में कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा है । विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार गरीब देशों में अब कोरोना व्‍यापक रूप से असर करता नजर आ रहा है और दु:खद बात यह है कि इन देशों के पास आर्थिक कारणों के चलते कोरोना का वैक्‍सीनेशन करने के लिए टीके भी जरूरत के अनुसार समय पर उपलब्‍ध नहीं हो पा रहे हैं, वहां संक्रमण भी  बढ़ रहा है । 




टिप्पणियाँ