मोदी सरकार में केद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ( Ram Vilas Paswan ) का निधन

 


मोदी सरकार में केद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन

मोदी सरकार में केद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राम विलास पासवान का आज दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे । राम विलास पासवान बिहार के चर्चित नेता थे और राजनीति गुणा भाग को समझने वाले सबसे काबिल नेता में से एक माने जाते थे। समाजिक न्‍याय को ध्‍येय बनाकर राजनीति करने वाले नेताओं में राम विलास पासवान का नाम सदा सम्‍मान के साथ लिया जाएगा। उन्‍होंने गरीब और बेसहारा वर्ग को न्‍याय दिलाने के लिए काम किया और वे लोक जनशक्ति पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍य भी थे। 

चिराग पासवान हुए भावुक, बचपन की तस्‍वीर शेयर कर कहा miss you papa....

चिराग पासवान हुए भावुक , पिता के निधन की खबर बचपन की उस तस्‍वीर को पोस्‍ट कर शेयर की जिसमें उनके पिता राम विलास पासवान उनको प्‍यार से उठाकर हंसते हुए खिला रहे हैं। miss you papa के भावकु संबोधन के साथ चिराग पासवा ने अपने पापा को याद करते हुए लिखा की  पापा अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी है हमेशा मेरे साथ हैं1 



गरीब,वचित और शोषित समाज की आवाज थे राम विलास पासवान 

राष्‍ट्रीय जनता दल के तेजस्‍वी यादव ने राम विलास पासवान को वंचितों, गरीबों और शोषित समाज की आवाज उठाने वाले नेता के रूप में याद किया है और कहा है कि उन्‍होंने हमेशा गरीबों के हक के लिए आवाज उठाई। 

टिप्पणियाँ