इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया T 20 मैच (England vs Australia) : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया T-20 मैच : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया
England vs Australia t-20 match : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोज बाउल स्टेडियम (rose bowl cricket ground ) में खेले गए पहले टी 20 मैच (T-20 Match) के एक रोमाचंक मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 ओवर में 162 रन बनाने थे लेकिन वह शानदार शुरुआत के बावजूद 162 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के जीत के लिए अंतिम ओवर में 15 रन बनाने थे लेकिन टीम केवल 13 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे सबसे अधिक जोस बटलर 44 (29 गेंद) और डेविड मलान ने 66 (43 गेंद) रन का शानदार योगदान किया। डेविड मलान (66) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड की जीत की पटकथा लिखने में उसके गेंदबाजा की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही,एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मैच आसानी से जीत लेगा लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 160 रनों से आगे नहींं जाने दिया । ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर 58 (47 गेंद),आरोन फिंच 46 (32 गेंद) और स्टोनिस 23 (18 गेंद) रनों का योगदान दिया।
England vs Australia cricket scoreT-20:ऑस्ट्रेलिया शानदार शुआत के बाद भी आखिर इंग्लैंड से क्यों हारा ?
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी 20 मैच (T- 20 Match) में ऑस्ट्रेलिया ने 162 रनों का पीछा करते हुए बहुत ही शानदार अंदाज में अपनी शुरुआत की थी, और एक समय तो 10 ओवर में 90 रन बिना विकेट खोए ही ने बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 11 वे ओवर में 98 रन पर आराेन फिंच के रूप में गिरा। आरोन फिंच ने 32 गेंद पर शानदार 46 रन बनाते हुए अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी थी। इसके बाद भी खेल पर पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत बनीं हुई थी । दरअसल इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच में अपनी टीम की वापसी बहुत सही समय पर कराई और 15 वें ओवर में दो विकेट लेने के बाद 16 वें और 17 वें ओवर में विकेट लेने के साथ ही रनों पर अंकुश लगाकर आस्ट्रेलिया पर दबाव बड़ा दिया। मैच के 15 वें ओवर में आदिल राशिद ने स्टीव स्मिथ 18 और ग्लैन मैक्सवेल 1 रन का विकेट लेकर इंग्लैंड के लिए वापसी की एक उम्मीद जगाई। लेकिन जोफ्रा आर्चर ने मैच में 16 वें ओवर में डेविड वार्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका दिया। बाद के ओवर में रनों पर अंकुश लगाने में इंग्लैंड के गेंदबाज कामयाब रहे और अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अंतिम ओवर में 6 गेंद पर 15 रन बनाने थे लेकिन 13 रन ही बन सके और इस तरह से 3 मैच की टी 20 सीरीज के पहले मैच की 2 रन से जीतकर इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया पर 1- 0 की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया T 20 मैच : डेविड मलान मैन ऑफ द मैच रहे
डेविड वॉर्नर का एक और कारनाम : विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद टी 20 में सबसे ज्यादा 50 बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
5️⃣0️⃣ for David Warner 🎉
— ICC (@ICC) September 4, 2020
Only Virat Kohli and Rohit Sharma have reached the mark more times in T20Is than Warner's 1️⃣9️⃣ #ENGvAUS SCORECARD ▶️ https://t.co/zNpYgEZORq pic.twitter.com/g41NTHiBRW
टिप्पणियाँ