पापुलर लेखन के लिए रॉयल सोसायटी अवार्ड २क्क्९ के लिए ‘द एज ऑफ वंडर ’नाम की किताब को दिया गया है। इस किताब के लेखक रिचर्ड होल्मस है और अवार्ड के रुवरुप उनकों १क्,क्क्क् यूरो डॉलर का चेक दिया जाएगा।
अवार्ड कमेटी के जज चैयरमेन, केमिस्ट और नोबल अवार्ड विजेता सर टिम हंट ने इस किताब के बारें में कहा है कि द एज ऑफ वंडर एक ऐसी किताब है जो नायकों की कहानी कहती है।
रिचर्ड होल्मस यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजिला के बायोग्राफिकल स्टडी विभाग में प्रोफेसर है। उनकी किताब डिंगल अवार्ड के लिए भी शार्ट लिस्ट हुई है।
रॉयल सोसायटी अवार्ड यूके में बहुत सम्मान के साथ देखा जाता है और प्रकाशन जगत में इस अवार्ड को लेकर बहुत उत्सुकता रहती है।
रॉयल सोसायटी अवार्ड 2009के लिए जिन किताबों के बीच मुकाबला था:
* ‘द एज ऑफ वंडर ’ : रिचर्ड होल्मस
* ‘वॉट द नोज क्नोव’ : एवरी गिलबर्ट
* ‘बेड सांइस’ : बेन गोल्डकेयर
* ‘डिकोडिंग द हैवंस’ : विलियम हैनिमन
* ‘द ड्रंककार्ड वाल्क’ :लियोनार्ड म्लोडिनोव
* योअर इनर फिश : नील सुबिन
टिप्पणियाँ