20 घंटे बाद नल्लामल्ला के पहाड़ो पर मिला सीएम का हेलीकॉप्टर

हैदराबाद लगभग 23 घंटों के अथक प्रयास के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी का हेलीकॉप्टर नल्ला मल्ला की पहाड़ो पर पाए जाने की सूचना है। शुरुआती खबरों के अनुसार यह इलाका कुरनूल के सिद्धपुर इलाके में आता है। हालांकि शुरुआती खबरों के अनुसार हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त नहीं लग रहा है। भारतीय एयरफोर्स ने हेलिकॉप्टर देखने का दावा किया है और अगले २क् मिनट में एयरफोर्स के जवान वहां पहुंच जाएगें।

किस हालत में है

हेलीकॉप्टर किस हालत में है और उसमें सवार सीएम राजशेखर रेड्डी और अन्य लोग हैं या नहीं इन तमाम सवालों पर अभी भी प्रoA चिन्ह लगा हुआ है।

मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी का हेलीकॉप्टर कुरनूल से 40 किलोमीटर पूर्व की नल्लामल्ला के पहाड़ की चोटी पर है। आंध्र प्रदेश के डीजीपी ने मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर पाए जाने की पुष्टि कर दी है। हेलीकॉप्टर को एयरफोर्स ने खोज निकाला है।

टिप्पणियाँ

Randhir Singh Suman ने कहा…
achcha huva mil gaya.thik hai.