सरोगेसी का कमाल : तुषार के बाद करण जौहर भी बनें पिता, जानिए क्‍या रखा जुड़वा बच्‍चों का नाम ?



मुंबई : बॉलीवुड की इस समय सबसे बड़ीं और धमाकेदार खबर  आ रही है जिसके अनुसार करण जौहर जुड़वा बच्‍चों के पिता बन गए हैं, और यह संभव हुआ है सरोगेसी के माध्‍यम से। इस तरह से बॉलीवुड में तुषार कपूर के बाद सरोगेसी का सहारा लेकर करण जौहर जुड़वा बच्‍चों के पिता बन गए है। अंग्रेजी समाचार पत्र मुंबई मिरर के अनुसार करण जौहर को सरोगेट मदर से एक बेटी और एक बेटा मिला है।

सिंगल फादर बनकर करण जौहर ने चौंकाया
बताया जा रहा है कि इन जुड़वा बच्‍चों का जन्‍म 7 फरवरी को ही हो गया था लेकिन इस खबर की पुष्टि उस वक्‍त हुई जब इन बच्‍चों का नाम बीएमसी के रजिस्‍टर में दर्ज हुआ। करण ने अपने बच्‍चों का नाम रुही और यश रखा है।
कहां हुआ जन्‍म
अंग्रेजी समाचार पत्र टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार इन बच्‍चों का जन्‍म मुंबई के मसरानी अस्‍पताल में 7 फरवरी को हुआ है।

क्‍या कहता है सरोगेसी कानून
भारत में सरोगेसी का कानून 2002 से लीगल माना गया है जिसके अनुसार यह तभी मान्‍य होगा जब माता या पिता में से कोई एक डोनर हो। बीएमसी के रजिस्‍टर में करण के बच्‍चों का नाम रुही और यश रखा गया है और पिता के नाम के रूप के करण जौहर का नाम है,हालांकि बच्‍चों की मां के नाम का कोई जिक्र नहीं किया गया है।

टिप्पणियाँ