ऑस्कर की रेस में हिंदी फिल्म तारा




हिंदी फिल्म तारा, विदेशी भाषा की  श्रेणी  ऑस्कर की रेस में 


हिंदी फिल्म तारा, विदेशी भाषा की  श्रेणी ऑस्कर की रेस में शामिल हो गयी है। कुछ महीनों पहले फिल्म परदे  पर आई थी लेकिन आम हिंदी फिल्म  की तरह यह धूमधाम से बॉक्सऑफिस पर कोई कमाल  नहीं दिखा सकी थी।  फिल्म निर्देशक कुमार राज की इस  फिल्म को टोगो सरकार ने अपनी तरफ से विदेशी भाषा की  श्रेणी के तहत इसे ऑस्कर को भेजा है।  टोगो सरकार इस फिल्म की प्रस्तुत करता और पार्टनर के रूम में जुडी है।  

रिपोर्ट के अनुसार छोटे सिनेमाघरों में  यह फिल्म 50 सप्ताह चली है हलाकि देश भर में कोई खास चर्चा इस फिल्म की नहीं रही है।  


फिल्म की कहानी मुंबई से ३०० किलोमीटर दूर एक ऐसे इलाके की है जहा भूखमरी , गरीबी  और साफ़ पानी के अभाव में लोग जिंदगी किसी तरह जी रहे है।  ऐसे  माहौल में  तारा नाम की एक बंजारन अपनी जिंदगी अपने सपने और प्यार के लिए सघर्ष  करती है।  पूरी फिल्म भारत के ऐसे विलेज की कहानी कहती है जहा आज भी विकास नहीं हुआ है  और ऐसे माहौल  में महिलाओ को जिंदगी जीने के लिए कई प्रकार के स घर्ष करने पड़ते है. ऐसे ही स घर्ष की दास्ताँ है फिल्म तारा जर्नी ऑफ़ लव एंड पैशन।  

फिल्म में तारा का   किरदार  रेखा राणा ने  जिया है और जयपुर फिल्म महोत्सव में उनके काम की लोगो ने तारीफ की थी।  


फिल्म #   तारा जर्नी ऑफ़ लव एंड पैशन 
निर्देशक #  कुमार राज 
कलाकार # रोहन श्राफ , रेखा राणा, 
म्यूजिक # प्रकाश  प्रभाकर  सिद्धार्थ  कश्यप




टिप्पणियाँ