बॉलीवुड 100 करोड़ क्लब : अगला कौन ?


राजेश यादव
2008 में आमिर खान की फिल्म गजनी से १क्क् करोड़ क्लब की जो शुरुआत हुई वह 2012 तक रंग दिखाने लगी है। अकेले 2012 के शुरुआती 6 माह में 3फिल्में टिकट खिड़की पर 100 करोड़ से अधिक पैसा बटोर चुकी है। अगले 6 माह में बड़े बजट की कुछ और मेगा फिल्में आने वाली है और ऐसी संभावना है कि एक था टाइगर, तलाश,  कृष3, जोकर, दबंग 2 भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के बजट को पार कर इस क्लब में शामिल हो जाएगी।

13 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म कॉकटेल अपने बेहतरीन संगीत के चलते बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है और इस फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि यह फिल्म १क्क् करोड़ के क्लब में आएगी या नहीं? 45 करोड़  में बनीं यह फिल्म अगर इस क्लब में आती है तो एक बड़ी बात होगी हालांकि ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि यह 70 से 80 करोड़ का बिजनेस करेगी । इस फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पाइंट इसका मस्ताना संगीत है ।

इस क्लब में शामिल फिल्मों की कुछ खास बातें:

1. अधिकाशं फिल्में दक्षिण भारत में पहले सुपरहिट रह चुकी है।

2. एक्शन , कॉमेडी और रोमांस से भरपूर साफ सुथरी फिल्में।

3. इन फिल्मों के गीत बेहद लोकप्रिय रहे हैं।

4. गोलमाल3, हाऊसफुल2 और बोल बच्चन जैसी कॉमेडी प्रधान और मल्टी स्टॉरों से सजीं फिल्मों का इस क्लब में शामिल है। इसका मतलब यह हुआ कि कॉमेडी फिल्म में अगर बड़े सितारे हो तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।

5.  इन फिल्मों की सफलता को देखकर यह कहा जा सकता है कि एक्शन और कॉमेडी से भरपूर कहानी पर खूबसूरत संगीत वाली फिल्म अगर बड़े स्टॉर और उभरती नायिकाओं के साथ बनाई जाए तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती है।

6. नायिकाओं में असिन, और करीना कपूर और प्रियंका चौपड़ा का दबदबा १क्क् करोड़ के इस क्लब में चल रहा है लेकिन व्यक्तिगत कमाई के मामले में अभी भी फिल्मों में नायक ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।

 गजनी से राउडी राठौर तक कुछ ऐसा है बॉलीवुड का 100 करोड़ का क्लब..

1.गजनी : आमिर खान

एक्शन, ड्रामा, रोमांस, बेहतरीन संगीत, कॉमेडी, भावनात्म टच।

2. 3 इडियट्स : आमिर खान

 इमोशन, कॉमेडी, ड्रामा, संगीत, रोमांस,

3. दंबंग : सलमान खान

एक्शन, ड्रामा, रोमांस, बेहतरीन संगीत, कॉमेडी, भावनात्म टच

4. रेड्डी : सलमान 

एक्शन, ड्रामा, रोमांस, बेहतरीन संगीत, कॉमेडी,

5. बॉडीगार्ड : सलमान खान

एक्शन, ड्रामा, रोमांस, बेहतरीन संगीत, कॉमेडी, भावनात्म टच

6. रा. वन : शाहरुख खान

एक्शन, संगीत, रोमांस, कॉमेडी

7. डॉन2 : शाहरुख खान

एक्शन, कॉमेडी, संगीत

8. गोलमाल 3: अजय देवगन बॉलीवुड मल्टी स्टारर

कॉमेडी, संगीत, लव, एक्शन


9. सिंघम : अजय देवगन

एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, इमोशन, बेहतरीन संगीत

10. हॉऊसफुल २: अक्षय कुमार

कॉमेडी , बेहतरीन म्यूजिक, रोमांस,स्टॉर पॉवर तड़का

11. राउडी राठौर    
           
एक्शन, कॉमेडी, रोमांस,बेहतरीन संगीत

टिप्पणियाँ