क्या भारतीय मूल के तारिक अनवर का जादू ऑस्कर में चलेगा


अब से कुछ देर बाद भारत के लोग क्रिकेट की खुमारी में डूब जाएंगे, भारत जीते यह उम्मीद मैं भी कर रहा हूं । लेकिन ठीक इसी समय ऑस्कर अवार्ड की घोषणा भी होने वाली है ऐसे में फिलहाल मैं भारतीय मूल के उस इंसान के लिए दुआ करूंगा जिसने अपने फिल्मों में अपने सफर की शुरूआत एक प्रोडक्षन हाउस में ड्राइवर के रूप में की थी।
जी हां मैं तारिक अनवर साहब की बात कर रहा हूं जिनके पिता ने नीचा नगर नामक एक हिन्दी फिल्म में काम किया था और इसे 1946में कांश फिल्म महोत्सव में सम्मान भी मिला था। द किंग स्पीच के लिए बेहतरीन संपादन का अवार्ड अगर तारिक जीतते हैं तो भारतीय मूल के ब्रितानी फिल्म संपादक के लिए यह एक बड़ी सफलता होगी। होप जो काम अमेरिकन ब्यूटी से न संभव हुआ वह किंग स्पीच से संभव हो जाए।

टिप्पणियाँ